भव्य शिव मंदिर में त्रिशूल की स्थापना
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट में शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में शिवजी एवं पार्वती जी नंदी और शिव लिंग की स्थापना की गई थी जिसमें आज दिन गुरुवार को महालक्ष्मी किराना एवं जनरल स्टोर्स के संचालक एवं पत्रकार गौरव शशि कुमार अग्रवाल महकेपार द्वारा विशाल शिव मंदिर में त्रिशूल भेंट की गई और सुरेंद्र मांडरे महकेपार निवासी ने शिव जी को त्रिशूल भेंट किया। जब से ग्राम गोरेघाट में शिव मंदिर बना है तब से शिव भक्तों द्वारा भेंट आ रही है जिसमें ग्रामीणों में एक खुशी का माहौल है । हर दिन शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ रहती है , शिव मंदिर में रोज शाम को आरती होती है पश्चात् प्रसादी वितरण की जाती है।