HomeMost Popularभाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय बोले राजस्व मंत्री गोविंद सिंह

भाजपा और विकास एक दूसरे के पर्याय बोले राजस्व मंत्री गोविंद सिंह

विजय निरंकारी सागर

*भाजपा और विकास एक-दूसरे के पर्याय है:- गोविंद सिंह राजपूत*
*मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हरीसिंह गौर वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की*
*दो साल से पुलिस लाइन का गेट बंद था उसे जनता के लिये खुलवाया मंत्री ने*
सागर/ भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी एवं भाजपा के हरीसिंह गौर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी गुड्डू के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए भोपाल रोड रतौना से आरटीओ ऑफिस होते हुए लेहदरा फोर लाइन बमोरी एवं शहर में आवश्यक बाईपास रिंग रोड तथा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा। श्री सिंह ने कहा की भाजपा ही विकास का पर्याय है और यह विकास सागर में तेजी से हो रहा है आप सभी मतदाता भाजपा को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर सागर में विकास कार्यों को नरेंद्र बनाए रखने में अपना आशीर्वाद प्रदान करें। जनसंपर्क के दौरान पुलिस लाइन का गेट लगभग दो साल से बंद था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी मतदाताओं ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को अवगत कराया, उस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये गेट को खुलवा दिया, जिससे आस-पास के कई वार्डों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश बघेल जी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular