भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने की कार्यकारणी का विस्तार
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के बालाघाट जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे के अनुमोदन उपरांत भारतीय जनता पार्टी बालाघाट झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे के द्वारा जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर कार्यकारणी का विस्तार किया गया है। जिसमें जिला सहसंयोजक गुरुदत्त तुर्कर बालाघाट, सचिन चोरिवार बालाघाट, श्रीमती ललिता कोहाट भरवेली, लखन बांगड़े बालाघाट, सुशील डोंगरे बालाघाट,अन्नपूर्णा तिवारी कोसमी परसवाड़ा,लोकराम बिसेन समनापुर, घनकिशोर कटरे समनापुर परसवाड़ा, गंगा बहादुर थापा बालाघाट, हेमेंद्र राहगडाले बिरसा, राजीव गोपाल सिंह बैहर, रामा उइके समनापुर परसवाड़ा,ओमप्रकाश लिल्हारे खैरलांजी,जिला कार्यालय मंत्री मानु सेन बालाघाट, जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनवाने टटेकसा कटंगी, जिला कार्यकारिणी सदस्य शक्ति कोहरे बालाघाट, लखन बिसेन मलाजखण्ड,चरणलाल शेंडे भेंडारा वारासिवनी, गजेंद्र सुमगड़े डहरवाल देवरी लालबर्रा,अनेन्द्र डाहटे बालाघाट, अजय पंचेश्वर बालाघाट को नया दायित्व सौंपा गया है। वह कार्यकारिणी का विस्तार के पश्चात पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करने के लिए पार्टी व सहयोगी जनों ने बधाई प्रेषित की गई है।