भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति बैठक में अजय सुखदेव सम्मिलित
लोकसभा वार टीम बनाकर कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव का शंखनाद कर दें: रणवीर सिंह रावत
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सघन संपर्क अभियान चलायेगा: डॉ. अखिलेश खंडेलवाल
झुग्गी झोपड़ी में निवासरत प्रमुख नागरिकों से संपर्क करे प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता: जितेंद्र लिटोरिया
केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को चिन्हित कर उनसे संवाद करें: अरूण चतुर्वेदी
बालाघाट। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत केंद्र से झुग्गी झोपड़ी संपर्क अभियान की व्यापक मॉनिटरिंग की जाएगी। केंद्र से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को करने संबंधी दिशा निर्देश जारी हुए हैं। जिसमें प्रत्येक लोकसभा में झुग्गी बस्तियों को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से प्रकोष्ठ रणनीति बनाएगा। विभिन्न टोलियां बनाकर सघन झुग्गी झोपड़ी संपर्क किया जायेगा। सभी 29 लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य एवं प्रकोष्ठ के दायित्ववान कार्यकर्ता प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकें, नुक्कड़ सभा, संपर्क व संवाद की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी। प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 29 लोकसभा सीट पर प्रवास कर सघन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए प्रदेश महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रणवीर सिंह रावत ने केंद्र द्वारा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को दिए गए कार्यक्रमों को विस्तार से समझाया। लोकसभा वार टीम बनाकर कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव का शंखनाद कर दें। बस्ती का हर नागरिक मोदी जी को पसंद कर रहा है। इस बार मध्यप्रदेश की पूरी लोकसभा सीट्स भाजपा की झोली में आ रही है। चुनाव समिति के सदस्य जितेंद्र लिटोरिया ने विभिन्न श्रेणियों के नागरिकों से संपर्क करने की योजना के बारे में चर्चा की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरूण चतुर्वेदी ने प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ही चुनाव में जीत सुनिश्चित करता है। यह सेवा का व्यापक क्षेत्र है। प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों ने सुझाव पत्र के माध्यम से लोकसभा चुनाव हेतू बॉक्स में सुझाव भेजें। जिला संयोजको ने वरिष्ठों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पटेल ने पार्टी के नमो, सरल एवं संगठन एप की तकनीकी जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता भोपाल जिला संयोजक निखिलेश मिश्रा ने की। संचालन प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय ने किया एवं प्रदेश सहसंयोजक आशुतोष तिवारी ने आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रदेश भर से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के लोकसभा प्रभारी, जिला संयोजकगण, सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। बैठक के उपरांत भोपाल राजीव नगर झुग्गी बस्ती में “जन का मत” कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें भाजपा लोकसभा घोषणा पत्र हेतु नागरिकों ने सुझाव पत्र लिखकर ड्राप डाउन बॉक्स में डाले।