HomeMost Popularभाजपा नेता शेर अली जाफरी के NH24 पर बने अवैध बारात घर...

भाजपा नेता शेर अली जाफरी के NH24 पर बने अवैध बारात घर पर गरजा बीडीए का बुल्डोजर, कार्रवाई से बरेली मे मचा हड़कंप

भाजपा नेता शेर अली जाफरी के NH24 पर बने अवैध बारात घर पर गरजा बीडीए का बुल्डोजर, कार्रवाई से बरेली मे मचा हड़कंप

यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
जुड़ने के लिए सम्पर्क करे मो० 9634787430 कॉल करे ज्वानिग फ्री
जनपद बरेली _ कुछ माह पहले ही भाजपा मे शामिल हुए हैं शेर अली जाफरी,खुसरो मेल अखबार के चेयरमैन के साथ साथ सपा और बसपा मे भी रहे चुके हैं।काम नहीं आया भाजपा मे शामिल होना

भाजपा नेता व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर अली जाफरी का भाजपा में जाना भी का काम नहीं आया। बीडीए ने शेर अली जाफरी के बरेली दिल्ली हाईवे स्थित बारात घर को बिना नक्शा पास किये जाने पर बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया।बीडीए की भाजपा नेता पर की गई इस बड़ी कार्रवाई से बरेली में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता शेर अली जाफरी कुछ माह पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं और इससे पहले वो सपा, बसपा में भी रह चुके हैं।शेर अली जाफरी के बरेली दिल्ली हाईवे पर बिल्ला के पास बने बारात घर को बीडीए ने बिना नक्शा पास कराने के आरोप में नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर बीडीए की टीम मंगलवार को उनके बारात घर को जेसीबी से गिराने पहुंची थी। मंगलवार को बारात घर में शादी समारोह कार्यक्रम होने की वजह से आज बुधवार को टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दो जेसीबी ले जाकर ढहा दिया। बीडीए की कार्रवाई के दौरा बारात घर के आसपास काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा। भाजपा नेता शेर अली जाफरी ने फोन पर कार्रवाई को जायज़ ठहराते हुए बीडीए की कार्रवाई का स्वागत किया।शेर अली जाफरी ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के हर किसी पर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है,हम यहां गलत थे इसलिए हम पर कार्रवाई हुई है,।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular