सागर: 50 दिनों से नए बाजार में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारियों की हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए आज नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी के आश्वासन के बाद स्थगित की गई |सुशील तिवारी ने कहा कि आंदोलन कर रहे व्यापारियों की मांग जायज है जनहित से जुड़ी हुई है हमारी भाजपा परिषद शपथ ग्रहण के उपरांत 2300 व्यापारियों को नगर निगम के मालिकाना हक दिलाने की दिशा में कार्य करेगी साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर से जल्दी व्यापारियों की बैठक कराने के उपरांत सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा उन्होंने किराया बढ़ोतरी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बढ़ा हुआ किराया भी वापस लिया जाएगा और एक माह के अंदर नए बाजार में महिला प्रसाधन स्मार्ट सिटी जैसा बनकर तैयार कराया जाएगा नया बाजार की गलियों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं सड़कों का सीमेंट ई करण किया जाएगा आंदोलन स्थल पर नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी को शिवसेना राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने ज्ञापन देते हुए मांग पत्र सौंपा भाजपा नेता सुशील तिवारी ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष विषम राजपूत को दूध पिलाते हुए आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया और उनका श्री फल से सम्मान किया भीष्म राजपूत ने आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी व्यापारियों का एवं स्वयंसेवी संगठनों का एवं सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त कर कहा समाज व व्यापारियों को जहां भी हमारी जरूरत महसूस हो हम आपकी सेवा में तत्पर खड़े मिलेंगे हड़ताल के आखिरी दिन समाजसेवी सुशील बजाज लालचंद नगवानी सुरेश रैना निर्मल बोले अविनाश गंगवानी कैलाश हसानि राजेश मनमानी अशोक जसवानी सुंदरानी चंदू बुधवानी मोहन सदानी राकेश जैन शिखर कोटिया सुनील मनमानी अच्छे लाल जाटव राजीव जैन आसू खान हेमराज सुशील पॉप्तानी बबलू विश्वकर्मा मुख्तार भाई आदि मौजूद थे
भाजपा परिषद दिलाएगी व्यापारियों को मालिकाना हक : सुशील तिवारी
RELATED ARTICLES