बालाघाट नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार करने पहुंचे cm शिवराज सिंह चौहान |
बालाघट – नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने एवम नगर के मुख्य मार्गों से रोड शो करते हुए वार्ड नंबर 06 इतवारी गंज में स्थित कृषि मंडी में विशाल आम सभा को संबोधित किया गया आपकों बता दें कि बालाघाट में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वार्ड नंबर 1 बूढ़ी फिल्टर प्लांट से लेकर मेन रोड होते हुए वार्ड नंबर 06 इतवारी गंज में आम जनसभा को संबोधित किया।
वहीं विशाल रोड शो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने बाइक रैली के माध्यम से रोड शो की अगवाई करते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवम युवा मोर्चा के साथी बाइक रैली के माध्यम से रोड शो में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नज़र आए।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधा निशाना साधते हुए वोट ना देने की बात कही उन्होंने कहा की आज मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में मैं स्वयं परिवार सहित लोकतंत्र का सम्मान करते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है किंतु कांग्रेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट तक नहीं डाला,, उन्होने विपक्ष पर सीधा निशाना साधा उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने वोट ना डालकर लोकतंत्र का अपमान किया है जिससे आप सभी लोग यह समझ गए होंगे कि जमीन से जुड़ा व्यक्ति कौन है।
