HomeMost Popularभाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गिरफ्तार, घर में मिला कच्ची शराब का जखीरा

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गिरफ्तार, घर में मिला कच्ची शराब का जखीरा

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गिरफ्तार, घर में मिला कच्ची शराब का जखीरा

आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके पर से बीजेपी महिला मोर्चा पोहरी की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे को अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 20 लोगों की मौत के बाद नींद से जागे आबकारी और पुलिस महकमे की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की सुबह पोहरी कस्बे के कटरा मोहल्ला और नयागांव की बंजारा बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम द्वारा इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री और शराब जप्त की है। पोहरी कस्बे के कटरा मोहल्ले में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के घर छापा मारकर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की। आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके पर से बीजेपी महिला मोर्चा पोहरी की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे को अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

आंगन में गड्ढे खोदकर गाड़ रखी थी अवैध कच्ची शराब

 

पोहरी के नयागांव की बंजारा बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले लोगों ने आंगन में गड्ढे खोदकर अवैध कच्ची शराब छुपा रखी थी, जिसे आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया और मौके पर ही अवैध शराब को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग के नयागांव बंजारा बस्ती में पहुंचने से पहले ही कार्यवाही की सूचना अवैध शराब बनाकर बेचने वालों को मिल गई, जिस कारण अधिकांश लोग घरों से भाग गए। नयागांव बंजारा बस्ती से आबकारी विभाग द्वारा भूरा बंजारा को अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

Report : Akshay Dhawan

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular