HomeMost Popularभाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी देवर की हत्या

भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी देवर की हत्या

सागर सुरखी थाना क्षेत्र हीरापुर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया  हत्या की आरोपी मृतक की भाभी और उसका प्रेमी निकला पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया

पुलिस के अनुसार हीरापुर में 7-8 अगस्त की रात कंशेदी  पिता तखत सिंह लोधी उम्र 30 साल का लहूलुहान शव उसके ही घर में मिला था गला रेत कर हत्या की गई थी वारदात के समय मृतक घर पर अकेला था सुरखी थाना प्रभारी ने जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक की भाभी राजकुमारी उर्फ सौम्या लोधी को हिरासत में लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ की पहले तो उसने गुमराह किया लेकिन सख्ती से पूछताछ में  टूट गई उसने अपने प्रेमी रमेश अहिरवार उम्र 27 साल निवासी धर्म श्री सागर के साथ मिलकर देवर कंचेदी की हत्या की थी नाम सामने आते ही पुलिस ने आरोपी रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार मृतक देवर कंचेदी लोधी और आरोपी उसकी भाभी राजकुमारी लोधी के बीच अवैध संबंधों की बात सामने आई है कुछ समय पहले कंचे दी ने शादी कर ली इसके बाद भाभी से ना तो मिलता था और ना ही कोई संबंध रखता था इससे गुस्से में आकर उसने कनछेदी से बदला लेने के लिए 6 माह पहले घर छोड़ दिया और सागर चली गई वहां ये ईट भटे पर काम करने लगी उसकी पहचान रमेश से हुई आरोपी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई इसी बीच आरोपी ने रमेश के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी रक्षाबंधन पर कनछेदी की पत्नी मायके  गई थी कनछेदी घर पर अकेला था मौका पाते ही आरोपियों ने हीरापुर पहुंचकर कनछेदी के घर पहुंच कर उसकी  सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी थी आरोपियों को पुलिस ने   न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular