विजय निरंकारी सागर
संत कवर राम वार्ड में निशुल्क सिंधी भाषा अध्यापन शिविर का आयोजन किया गया यह भारतीय सिंधु सभा एवं साहित्य सिंधी अकादमी मध्यप्रदेश के तत्वाधान में किया गया भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दीपक लहर वानी ने बताया कि कि इसका मुख्य उद्देश्य सिंधी भाषा को आगे लाने का कार्य करेगा इस शिविर में सिंधी समाज के बच्चों को जो कि अब अपनी मूल भाषा सिंधी को भूलते जा रहे हैं उनको सिंधी इतिहास एवं सिंधी भाषा के बारे में जानकारी दी जा रही है और उनको सिंधी भाषा बोलने के लिए प्रेरित करने के लिए यह शिविर लगाया गया है आज बच्चे हिंदी और इंग्लिश में बात करते हैं परंतु सिंधी बच्चे अपनी मूल भाषा सिंधी को भी बोले इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त समाज सिंधी भाषा का उपयोग घर में भी करें