शिकारपुरा सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्यवाही
दमोह। जिले के पटेरा जनपद में पदस्थ एपीओ सुदर्शन पिता बैजनाथ पटैल को लोकायुक्तसागर की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया, वहीं इसके पूर्र्व वह रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए शिकायतकर्ता व ग्रामपंचायत सरपंच आनद सिंह से ले चुके थे और शेष राशि 20 हजार रूपए उनके द्वारा गुरूवार को ली गई और इस दौरान लोकायुक्त टीम ने उन पर कार्यवाही की।
फोटो सत्यापन के लिए मांगी थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी अनुसार पटेरा जनपद के ग्राम शिकारपुरा में स्टोन गेट स्वीकृत हुआ था जिसका कार्य प्रारंभ करने के लिए फाइल बनी और कार्य स्थल की फोटो खीचकर पंचायत द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कर दी गई। जहां से सहायक प्रोग्राम अधिकारी द्वारा उसे सत्यापित किया जाना था, जिसके एवज में उनके द्वारा निर्धारित 15-15 लाख के दो कार्य के कुल 30 लाख के हिसाब से एक प्रतिशत रिश्वत के रूप में 30 हजार रूपए की मांग की गई। जिसके चलते सरपंच द्वारा पहले 10 हजार रूपए दिए जा चुके थे और उसके बाद उनके द्वारा इसकी शिकायत सागर लोकायुक्तको की गई, जहां शिकायत की पुष्टी के बाद लोकायुक्त ने अपनी योजना बनाई और गुरूवार को जैसे ही जनपद कार्यालय में सरपंच आनंद सिंह ने एपीओ सुदर्शन पटैल को रिश्वत की रकम दी, लोकायुक्त टीम ने उसे धर दवोचा। लोकायुक्त कार्यवाही में डीएसपी राजेश खेड़े, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा, आरक्षक आशुतोष व्यास आदि शामिल रहे।