*भारी बारिश में भी कम नहीं हुआ देश प्रेम, भीगते हुए लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा*
*युवा शक्ति मंच ग्राम दुलापुर द्वारा निकाली गई जनजागरूकता संघ तिरंगा यात्रा-*
लांजी
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिले भर में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर से लेकर गांव तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा, जिसको लेकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।स्कूलों, कालेजों में छात्रों द्वारा रैली निकाली जा रही है और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम दुल्हापुर मे दिनांक 14 अगस्त को युवा शक्ति मंच दुलापुर द्वारा ग्राम दुल्लापुर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। भरी बरसात में दुलापुर के युवाओं ने पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा के साथ ग्राम जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।
युवाओं का मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को गांव की योजनाओं के संबंध में जागरूक करना है साथ ही देशभक्ति का भाव भी जगाना है। आज की तिरंगा रैली में मुख्य रूप से संजय धारने,उपसरपंच दुलापुर टूमन घोर मारे जनपद सदस्य दुलापुर संजय भर गई संजय बर गैया गणेश धारने अतुल हनोते चमरू श्यामकुमार सदन जगराहे जितेंद्र बंबूरे शैलेश साकुलकर,शैलू चौधरी मुकेश साकुल कर,रितेश वाकड़े,सुनील नारनौरे, गणेश नारनौरे, आर्यन ढोक,राहुल चौधरी, तुषार धारने, पुरुषोंत्तम धारने, सुमित टांडेकर, संतोष घोरमारे गुरुदीप वाकड़े,प्रणय नारनौरे,हर्षित धारने , गणेश नारनौरे, रितेश सरवरे राकेश सोनवाने आदि ग्रामीणों की रही गरिमामई उपस्थित ।