# भाषण से नहीं आचरण से हो युवा निर्माण #
28 मई वीर सावरकर जयंती आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न 2022
मुख्य अतिथि भासेविप माननीय संरक्षक डो श्री समीर साहू जी माननीय श्री संजय तिवारी जी मुख्यवक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री रामाधर जी जिला महासचिव बहन श्रीमति वर्षा तिवारी जी बिछिया नगर की सामाज सेविका बहन रुपाली बैरागी जी मुख्य रुप से उपस्थित रही
भागीरथ सेवा विकास परिवार द्वारा भासेविप कार्य अध्यक्ष अजय कुमार के आवाह्न पर आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम होना हे इसके पूर्व भी विभिन्न कार्यक्रम हुये इस कार्यक्रम का समापन बीएसवीपी स्थापना वर्ष 12 अगस्त को होगा भागीरथ सेवा विकास परिवार द्वारा आयोजित रपटा घाट ऐनीकट के पास वीर सावरकर जयंती पर एक हजार एक दीप महायज्ञ किया गया एवं भव्य संगीतमय भारत माता की आरती हुई कार्यक्रम मे साफ सज्जा बहन स्वाती यादव एवं भाई प्रवीण सैयाम ओर बीएसवीपी बहनों द्वारा किया गया जिसमे रंगोली महापुरुषो की प्रदर्शनी एवं एक हजार एक दीप सजाया गया पूरे समय कार्यक्रम आंगुतकों का अच्छा सुंदरता का वातावरण कार्यक्रम स्थल रहा इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री संजय तिवारी जी मुख्यवक्ता रामाधर सिंह संरक्षक डॉ समीर साहू द्वारा भव्य भारत माता की आरती हुई कार्यक्रम के अंतिम मे मुख्यवक्ता रामाधर सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा युवाओं का निर्माण भाषण से नही आचरण से होगा छोटे छोटे कामो के प्रति समर्पण की भावना उनके हदय मे होनी चाहिये दूसरों का काम भी अपना काम समझकर करें हमारे देश की हर बनाई जीजों का सम्मान संरक्षण करें शासकीय हो प्राईवेट संसाधनो को अपना समझ कर सुरक्षित रखे युवाओं मे भारत के नव निर्माण हेतु जमीनी स्तर के प्रयास होना जरुरी है हम अधिक धनवान प्रभावसाली शिक्षित होने के बाद हम देश के प्रति भी थोड़ा भी नही सोचे तो क्या ऐसे युवा निर्माण होगा इसलिये शिक्षित होने के साथ साथ युवाओं मे राष्ट्र भाव होना भी बहुत जरुरी हे आगे अपना विषय रखते हुये कहा सावरकर यानी समर्पण देश आजादी मे वीर सावरकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हे बहुत क्रांतिकारी भी उस समय उनसे संपर्क मे थे जो उनसे प्रेरणा लिये वीर सावरकर जी को कालापानी जैसे कारावास की सजा भी उनकी देश की आजादी का हिम्मत ओर संकल्प से भटका नही पाई ऐसी अगनगिन महापुरुषो का योगदान इस देश की आजादी मे रहा हे इसलिये यह 75 आजादी का अमृत महोत्सव उन सभी वीरो को हर समय याद कर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से यादकर श्रंद्धाजलि अर्पित करना है ओर उन सभी के इतिहास का स्मर्ण कर युवाओं मे चेतना राष्ट्र भाव लाने का कार्य सदैव करना हे ओर यह जमीनी स्तर से प्रयास मंडला बीएसवीपी निस्वार्थ भाव से कर रहा हे इस अवसर पर कार्यक्रम मे संगीतमय भारत माता की आरती सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ता बैशाखू नंदा की पूरी टीम द्वारा की गई कार्यक्रम मे पर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश कछवाहा श्रीमति शेली पांडेय बहन अप्पू यादव संतोष मरावी डीडी पांडेय धर्मेंद्र मिश्रा बरखा बैरागी स्वाती यादव त्रिलोक सिंधिया प्रियांसु यादव शीतल कछवाहा साहिल लहोरिया सागर श्रीवास अमित यादव रोक नंदा पवन बैरागी हर्षित श्रीवास अभय कछवाहा दुर्गेश चोधरी अन्य बीएसवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे चारसोसलमीडियाभासेविपमंडला