HomeMost Popularभीषड गर्मी के चलते नल जल योजना ठप लोग परेशान रात के...

भीषड गर्मी के चलते नल जल योजना ठप लोग परेशान रात के अंधेरे में कुओ से भरना पड़ता पानी ? जनप्रतिनिधियो को कोसते लोग

भीषड गर्मी के चलते नल जल योजना ठप लोग परेशान रात के अंधेरे में कुओ से भरना पड़ता पानी ? जी हां एक कहावत है रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून यह कहावत चरितार्थ हो रही है पन्ना जिले के बाहुल्य आबादी बाले ग्राम गंज में जहां नल योजना तो है पर चार पांच दिन नही बल्कि हप्तों पानी नही आता और पानी के बिना रोज मर्रा की जद्दो जहद लोगो की जिंदगी में मुसीबत बन रही है गाँव का बचपन ओर ओर उनके मां बाप पानी की आस के चलते दूर दराजों से पीकाओ में पानी सिर पर रख कर लाते है लोग सुबह से ही कुओ पर रस्सी बाल्टी लेकर 20फुट जल स्तर गहराई से कुओ से पानी खींचते नजर आते है यही नही रात के समय दिन का कार्य करके महिलायें पुरुष भी अंधेरे में कुओ बाबडियो से पानी भरते नजर आते है ओर लोग अपने चुने जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते है लोगों का कहना है कि कुछ हेंडपंप चलते तो है लेकिन ज्यादा चलने से उनकी साँस भी फूल जाती है और फिर सिर्फ नल से हवा निकलती है पानी न मिलने से लोग परेशान है सबसे ज्यादा पानी की किल्लत बीजेपी जिला अध्य्क्ष राम विहारी जी चोरसिया के महल्ले में ही है इस विषय पर जब jbt आबाज के व्यूरो पन्ना ने आप से बात की ओर लोगो की परेशानी बताई तो चोरसिया जी का कहना था की एक बोर है जिससे अभी पानी सप्लाई जारी है लोग गुम्मा डिब्बो में पानी भरकर ले जाते है हमारा प्रयास जारी है बही दूसरा बोर धसक गया है और 60 फुट के लगभग बचा है समश्या जल्दी ठीक होगी हम प्रयास रत है बही जल संकट की हैरानी को लेकर गांव के सरपंच अजय सोनकर से बात की तो आपका कहना था कि पंचायत में टेंकर तो है लेकिन टेंकर पलट गया था उसमें अभी सुधार हुआ है जल्द ही टेंकर से पानी उपलव्ध कराए गे जो भी हो सवाल एक इतनी बड़ी आवादी में जल वितरण के लिए क्या एक ही टेंकर है अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधि ओर सरपंच साहब इस गम्भीर जल संकट भरी त्राहीमाम समिश्या का निदान कैसे ओर कब तक कराते है पढ़ते रहिये jbt आबाज हम उठाएंगे आप का मुद्दा !

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular