*भीषण गर्मी के चलते समाजसेवियों ने मोहम्मदी सबील लगाकर राहगीरों को पिलाया मीठा शर्बत*
*संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
*बहेड़ी* बरेली के बहेड़ी लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत के लिए नेक ओर सामाजिक कार्य करते हुए
शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से राहगीरों को ठंडा एवं मीठा शर्बत वितरण किया। शनिवार की सुबह बहेड़ी कोतवाली के पास स्थित प्रतिष्ठान पर लगाये गये मीठे शर्बत के शिविर में पानी पीने वाले राहगीरों की लंबी लाइन लगी रही इस दौरान युवाओं ने राहगीरों, व अन्य लोगों को मीठा शर्बत पिलाने में बड़ चड़ कर भाग लिया आपको बता दे कि भीषण गर्मी के प्रकोप से आमजन खासा परेशान है ऐसे में गर्मी से राहत हेतु शहरो कस्बों
और गांवों में लोग नेक कार्य करने में अपना हाथ बटा रहे है और लोगों को जगह जगह शिविर लगाकर शर्बत पिलाते है। जिससे इस मीठे पानी को पिलाकर गर्मी से दूसरों को कुछ सुकून ओर राहत दी जा सके इस दौरान समज़सेवी जुबेर रज़ा मंसूरी , प्रवेश सेठ , नफीस अंसारी ,नदीम अहमद , जलीस अंसारी ,अकमल , रिज़वान मंसूरी , आदि मौजूद रहें