HomeMost Popularभीषण गर्मी में बिजली कटौती से बहेड़ी के लोग बेहाल

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बहेड़ी के लोग बेहाल

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बहेड़ी के लोग बेहाल

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

बहेड़ी
बहेड़ी कस्बे को महज 12 से 13 घंटे मिल रही बिजली आपूर्ति के दौरान लगातार होती है कटौती बहेड़ी। इन दिनों गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में बार-बार बिजली कटौती से लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है। तपिश से लोगों को घर में चैन है न घर के बाहर ही आराम है। बहेड़ी के कई सभासदों में जैसे कि सभासद नसीम अहमद सभासद सलीम चंदा सभासद ताहिर पप्पू सभासद मोहम्मद जाकिर
व अन्य लोगों ने बेहतर वोल्टेज व 20 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग अधिकारियों से की है। जुलाई महीने की शुरुआत के बाद से गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में सूरज का तापमान अधिक होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर सन्नाटा छाया रहता है।शाम छह बजे के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। सभासद नसीम अहमद ने कहा कि गर्मी चरम पर है। घरों से निकलना कठिन है। बिजली की आपूर्ति भी बदतर है। महज 12 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। लगातार बिजली नहीं मिलने से लोग पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान हैं। घरों के भीतर रहने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है। बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सभासद ताहिर पप्पू और लोगों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति बेहतर हो व निर्धारित आपूर्ति के घंटे सुनिश्चित हो तो उन लोगों को गर्मी में दिक्कत नहीं होती, लेकिन स्थिति यह है कि गर्मी के साथ ही बिजली भी परेशान कर रही है। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि रोस्टर के अनुसार बिजली दी जा रही है, कोई फाल्ट आ जाता है तो उसे तुरंत दूर कर दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular