HomeMost Popularभीषण गर्मी से परेशान पक्षियों की सुरक्षा के लिये किये गये इंतजाम

भीषण गर्मी से परेशान पक्षियों की सुरक्षा के लिये किये गये इंतजाम

भीषण गर्मी से परेशान पक्षियों की सुरक्षा के लिये किये गये इंतजाम

    शासकीय एस०एस०पी० महाविद्यालय वारासिवनी में वारासिवनी बॉटनिकल सोसाइटी वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा भीषण गर्मी से परेशान पक्षियों की सुरक्षा के लिए पहल की गयी। उनके लिए मिट्टी से बने सकोरे में पानी का इंतजाम किया गया। इन मिट्टी के 30 पात्रों सकोरे को महाविद्यालय परिसर में मौजूद पौधों और वृक्षो में बांध कर बेजुबान पक्षियों के लिए तपती गर्मी में पानी की व्यवस्था की गई । इस तरह के पात्र में पानी अधिक देर तक व ठंडा रहता है। तापमान में वृद्धि होने से गर्मी में पक्षियों को पानी ढूंढने में कठिनाई होती है। इसलिए पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें तो उन्हें राहत मिलेगी। सकोरों की व्यवस्था अपने आंगन में अथवा घर की छतों आदि पर कर सकते हैं। यह खर्चीला भी नहीं है। थोड़े प्रयास से हम नन्हे पक्षियों का जीवन बचा सकते हैं। कार्यक्रम वनस्पति शास्त्र विभाग स्नाकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऐ सी तिवारी, वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो हेमंत गनवीर, सहायक प्राध्यापक डॉ त्रिरत्नेश गजभिये, डॉ दौलतराम गवालवंशी, डॉ पंकज साहू, प्रो नरेंद्र कुमार डोंगरे, श्री विजय दांद्रे, डॉ सज्जाद मीर, डॉ राकेश चौरे व वनस्पति शास्त्र स्नाकोत्तर के विद्यार्थीयो की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular