भीषण जल संकट में जिला मुख्यालय पर देवदूत बनी टैंकरो सुरू की जलापूर्ति व्यवस्था।
विधायक ज्ञानचंद पारिख के नेतत्व निर्देश में हर कॉलोनी में पहुचाया जा रहा मीठा पानी।
पाली।
भीषण जल संकट और भयंकर अकाल की मार झेल रहे पाली जिले में जहां महीनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा था
वही स्थानीय सेवा समिति सामाजिक संगठन के माध्यम से स्थानीय विधायक ज्ञानचंद पारीक द्वारा शुरू की टेंकरो से जलापूर्ति मुहिम शहर मुख्यालय एवं जल संकट क्षेत्रो में यकीनन देवदूत का काम कर रही
भीषण जल संकट में पाली विधायक द्वारा सेवा समिति के सहयोग से 24 टैंकरों के माध्यम से रोजाना 200 से अधिक फेरे कर इन कॉलोनियों में मीठा जल जल संकट क्षेत्रों एवं शहर के समस्त वार्डो को उपलब्ध कराया जा रहा
15 दिन पूर्व जहा जिला मुख्यालय पर रोजाना हर कॉलोनियों से विरोध एवं धरना प्रदर्शन सामने आ रहा था तो वही बीते एक पखवाड़े से विधायक द्वारा टेंकरो से जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू शुरू करने से अब हालात बदलने लगे हैं
हर कॉलोनियों में कार्यकर्ताओं के मार्फत कमेटियों का गठन किया गया है एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मीठा जल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा
इस कार्य में और इस मुहिम में विधायक ज्ञानचंद पारीक एवं पूर्व सभापति महेन्द बोहरा खुद मॉनिटरिंग कर रहे और जिला मुख्यालय के समस्त वार्डों में मीठा जल उपलब्ध करवाया जा रहा
यकीनन विधायक का यह प्रयास जिला मुख्यालय पर गंभीर पेयजल के से जूझ रहे जिले वासियों और शहरवासियों को राहत प्रदान कर रहा
25 वर्षों के बाद पहली बार भीषण जल संकट के ऐसे हालात में अनेक सेवा समिती के सहयोग से विधायक 24 घंटे शहर वासियों को मीठा जल उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटे हैं जो यकीनन भीषण जल संकट में संजीवनी बूटी का कार्य कर रही
बाईट
ज्ञानचंद पारीक
पाली विधायक
पाली ब्यूरो सुरेश पंवार
8824139978