भोजीपुरा राजवा नहर मे दिखा मगरमच्छ, लोगों में फैली दहशत।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। दमखोदा ब्लाक से बसन्तनगर भोजपुर होते हुए नहर ठिरियाँ बाँके उदरा होते हुए कमूआ मकरूका गई है। वही गावँ की पुलिया के पास गावँ के एक किसान जानवर लेकर नहर में पानी पीला रहा था, तभी उसकी निघा अचानक मगरमच्छ पड़ी और देखकर जानवर लेकर आ गया ।और गावँ के लोगों को वताया तो देखने वालो की भीड़ लग गई और यह सूचना आग की तरह क्षेत्र के इलाके मे सनसनी फैल गयी है।
ठिरियाँ के अमित कुमार गंगवार भाजपा नेता ने इसकी सूचना वन विभाग के रमेन्द्र कुमार सक्सेना रेंजर बहेड़ी व उपजिला अधिकारी वहेड़ी को दी।मगर देरशाम तक मौके पर पहूँचे अधिकारियो की टीम ने ग्रामीणों की मदद्त से पकड़ने में सफल रहे।जिससे ग्रामीणों मे दहशत बनी हुई थी। यह भोजीपुरा राजवा नहर ठिरियाँ वॉके उदरा गांव के पूरब में करीब सौ मीटर दूर से गुजरती है।ग्रामीणों को अंदेशा है,कि रात मे मगरमच्छ नहर से निकलकर वस्ती मे न आ जाए। संयोगी ग्रामीण अमित कुमार गंगवार भाजपा नेता,नत्थू लाल वाल्मीक,दौलत राम,उमेश कुमार ,मिश्रयार खाँ, चीरौजि लाल श्रीवास्तव ,चेरमैन प्रत्यशी देवरनियाँ कलीम अंसारी मुडिया जागीर
फोटो— भोजीपुरा राजवा नहर की पुलिया के पास मे मगरमच्छ।
भोजीपुरा राजवा नहर मे दिखा मगरमच्छ, लोगों में फैली दहशत।
RELATED ARTICLES