चर्चित मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 मई की शाम बीच बाजार मछली ठेकेदार कल्लू पिता कन्हैया रैकवार निवासी फुटेरा 5 की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनमें से दो आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया गया था।मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कल्लू रैकवार पुरानी रंजिश के चलते उस के ही पुराने साथियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।
मारपीट के चलते रची साजिश
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक कलू रैकवार एवं इसके अन्य साथियों द्वारा पूर्व में आरोपी सौरभ पिता महेश वंशवर्ती 25 साल, दीपक पिता महेश वंशवर्ती 30 साल, राहुल पिता संतोष यादव 26 साल, मत्था उर्फ मथुरा पिता बाबूलाल वंशकार 20 साल के साथ मारपीट की थी जिसके बाद चारों मृतक से रंजिश पाले हुए थे। बदला लेने की मंशा से आरोपियों द्वारा अपने साथियों अजय उर्फ अज्जू पिता ईश्वर प्रसाद अहिरवार 30 साल, निक्की उर्फ नितिन पिता नत्थू बाल्मिक 33 साल, शिवा पिता राजेन्द्र रैकवार 31 साल,अहफाज पिता इलयास खाना 20 साल एवं अन्य आरोपी के साथ मिलकर हत्या की साजिश ।
लगातार रखी नजर
योजना अनुसार आरोपी मृतक के आने जाने उठने बैठने के स्थानों को चिन्हित करने हेतु कहा गया, और अन्य आरोपी मुख्य आरोपियों को मृतक की लोकेशन और संबंधित स्थानों की जानकारी देते रहे जिसके बाद घटना दिनांक को मुख्य आरोपियों ने मिली हुई मोबाइल फोन से लोकेशन के आधार पर बाइक से जा रहे कल्लू रैकवार को योजनाबद्ध तरीके से बाइक से पीछा कर गोली व चाकू से हमला कर दिया जिसमें चेहरे गर्दन सीने में आई चोटों के चलते उसकी मौत हो गई।
भोपाल से हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस नेआरोपी दीपक वंशवर्ती, सौरभ वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर करते हुए, एसपी के निर्देशन व एएसपी के मार्गदर्शन में एसआईटी का गठन कर कमान एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई। इसके बाद टीम हरियाणा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल जबलपुर, कटनी, में पुलिस टीम रवाना की जाकर आरोपीगणो एवं उनसे संबंधित परिजनो की तलाश की गयी जिसमें सायबर सेल की सहायता से दीपक वंशवर्ती, सौरभ वंशवर्ती एवं उनके अन्य साथियों की लॉकेशन भोपाल जिले में होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा भोपाल पुलिस से संपर्क किया गया एवं आरोपियों की फोटोग्राफ हुलिया एवं उक्त घटना से अवगत करते हुये दमोह पुलिस एवं भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, वहीं मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत, एसआई रोहित द्विवेदी, संतोष सिंह,एएसआई गोविंद सिंह, अलजार सिंह, सायबर सेल दमोह से राकेश , सौरभ, अनिल, प्रधान आरक्षकडेलन, संजय पाठक, आरक्षक ओमप्रकाश, योगेन्द्र, नवीन, नरेन्द्र, देवेन्द्र, देशराज,कृष्णकुमार, नितिन की भूमिका रही।