**ब्लॉक एलिया ग्राम पंचायत सरौरा* *गूंज उठा भोले के जयकारों* *से *एक उत्साह कांवरियोंम में **
*
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के ब्लॉक एलिया भोले के भक्तों की कावड़ यात्रा धूमधाम से गांव नेरी कटीली से छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुई रास्ते में सरौरा गांव में कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया आस्था का जनसैलाब देखने को मिला भोले के भक्तों ने झूमते हुए नजर आए सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेकर छोटे बड़े बुजुर्ग सभी शामिल होकर भोले के जयकारों के साथ पैदल यात्रा कर भोले का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रवाना हुए कांवरियों का स्वागत करने के लिए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के जिला उपाध्यक्ष विवेक अवस्थी व जिला संरक्षक अमरपाल हिन्दू , कन्हैयालाल ( प्रधान- प्रतिनिधि) , पंकज अवस्थी , रमापति पाण्डेय, राहुल अवस्थी , पंकज हिन्दू ,प्रभाकर हिन्दू ,किशन हिन्दू ,प्रांशू हिन्दू, इंशू हिन्दू मस्तराम हिन्दू प्रदीप हिंदू रामसहरे हिंदू आदि सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा कांवरियों का सम्मान करते हुए भोले के जयकारों से गूंज उठा गांव शरारा उपस्थित उपस्थित लोगों ने पूछा के साथ सभी घूमते नजर आए ।।
**जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ* *मंडल ब्यूरो चीफ*
*ओपी शुक्ला सीतापुर**