HomeMost Popular*भ्रष्टाचार की आवाज दबाने फर्जी शिकायत करने घूम रहा सरपंच*

*भ्रष्टाचार की आवाज दबाने फर्जी शिकायत करने घूम रहा सरपंच*

*भ्रष्टाचार की आवाज दबाने फर्जी शिकायत करने घूम रहा सरपंच*

oplus_0

बालाघाट जिले के वारासिवनी/ खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किन्हीं सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी के द्वारा मनरेगा योजना के तहत तालाब का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें फर्जी तरीके से हाजरी लगवाई जा रही थी एवं

oplus_0

मछुआरा समाज के लिए शासन के द्वारा निशादभवन का निर्माण किया जाना था जो सरपंच एवं सचिव की मिली भगत से 1.56 लाख रुपए निकाल लिए जिसका फर्जी वाडे का भांडा फोड़ उप-सरपंच जितेंद्र दमाहे ने किया था इस विरोध पर सरपंच द्वारा गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी जिस पर उप-सरपंच जितेंद्र दमाहे ने थाना प्रभारी खैरलांजी को सूचना दी गई जिसको गंभीरता से लेते हुए का एफआईआर दर्ज कराई गई है । साथ ही ग्राम में फैली गंदगी एवं व्यवस्था को लेकर जब ग्रामीण सरपंच को संज्ञान में लाया जाता है तो सरपंच अपनी उम्रदराज का बहाना बनाकर गाली-गलौच पर उतारू हो जाता है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है । इस सारे घटनाक्रम में जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के बुद्धिजीवियों ने विचार विमर्श कर सरपंच के द्वारा मनमाने तरीका अपनाया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला पंचायत, माननीय जिलाअध्यक्ष महोदय, जनपद पंचायत CEO को लिखित रूप से शिकायत दी गई है।

ज्ञात हो कि सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी पर जितेंद्र दमाहे उप-सरपंच को गाली गलौज करने एवं देख लेने की धमकी दी गई थी जिस पर थाना खैरलांजी में IPC की धारा 504 का मामला पंजीकृत हैं ग्रामीणो द्वारा 10 दिनों में इस सारे प्रकरण पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है और सरपंच ग्रामीणों की आवाज दबाने फर्जी शिकायत करने जगह-जगह पर संबंधित विभाग के चक्कर लगा रहा है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular