सागर
विपरण संघ के विभिन्न भंडारण केंद्रों से यूरिया का वितरण मंगलवार को 11 बजे से किया जाएगा। सोमवार को यूरिया डीएपी का वितरण नहीं किया जायगा। सोमवार को समस्त भंडारण केन्द्रों में यूरिया का भंडारण किया जायगा। यूरिया का वितरण मंगलवार प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला विपरण अधिकारी श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि यूरिया की रैक प्राप्त होने के बाद जिले के विभिन्न विपरण संघ के भंडारण केंद्रों से मंगलवार को दोपहर 11 बजे से वितरण किया जाएगा ।
श्रीमती रघुवंशी ने बताया कि जिले की मकरोनिया विपरण संघ की गोदाम ,नई गल्ला मंडी की गोदाम, राहतगढ़ ,शाहगढ़, बंडा ,माल्थोन, खुरई ,गौरझामर ,केसली, गढ़ाकोटा विपणन संघ की भंडारण केंद्र से यूरिया एव डीएपी का वितरण होगा । श्रीमती रघुवंशी ने बताया कि खाद यूरिया डीएपी एवं एनकेपी का लगातार वितरण जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि समस्त किसान भाई समय पर भंडारण केंद्रों पर पहुंचे एवं संयम के साथ यूरिया प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि गुरुवार तक एनकेपी की एक रैक और प्राप्त जिले को हो जाएगी।
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार किसानों को रबी फसल की तैयारी के लिए उरर्वक की आवश्यकताएं होती है फसलों के लिए मुख्य रूप से तीन तत्वों की आवश्यकता होती है पहला नत्रजन दूसरा फास्फोरस और तीसरा पोटाश इनकी पूर्ति के लिए कई पूर्व मौजूद है जैसे सिंगल सुपर फास्फेट, डीएपी एनपीके आदि यदि डीएपी उपलब्ध नहीं होता है तो उसके विकल्प के रूप में एनपीके अथवा तीन बेग सिंगल सुपर फास्फेट एवं 20 किलो यूरिया उपयोग करेंगे तो डीपी के तत्वों की पूर्ति हो जाएगी। जिले में सिंगल सुपर फास्फेट एन पीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मंगलवार को 11 बजे से वितरण होगा भंडारण केंद्रों से यूरिया
RELATED ARTICLES