मंत्री स्वतंत्र देव ने कप्तान की लगाई क्लास,देवरनियां पुलिस ने आनन फानन रात में की रिपोर्ट दर्ज।
पन्द्रह दिन से युवती को टरका रही थी, देवरनियां पुलिस ।
पुलिस की फजीयत के बाद मुकदमा दर्ज।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने भोजीपुरा थाना के एक गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध वनाने का आरोप लगाते हुए देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
जानकारी के अनुसार देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना भोजीपुरा के गांव कलारा (मिलक) निवासी युवक हरीश कुमार पुत्र तेंनत्र पाल के खिलाफ देवरनियां पुलिस को एक तहरीर दी है । जिसमें युवती का आरोप है, कि आरोपी युवक हरीश कुमार ने नवम्बर 2017 में उसके मोबाइल नम्बर 8650419269 पर फोन किया और तभी से हरीश कुमार ने उससे बातचीत करना शुरू कर दिया । और वात दोनों के घर तक शादी तक पहुँच गयी।जिस पर दोनों के परिजन भी शादी के लिये तैयार हो गये। वहीं युवती का आरोप है,कि इसी बीच आरोपी युवक हरीश कुमार ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कयी वार शारीरिक सम्बन्ध वनाये और इसी बीच आरोपी युवक, युवती को कई जगह अपने साथ घुमाने भी ले गया। युवती के विरोध करने पर युवक उसे शादी का वास्ता देकर चुप करा देता था। और कुछ माह पूर्व आरोपी युवक ने युवती से अपना संपर्क तोड लिया है। उसके वाद युवती व उसके परिजन आरोपी युवक के घर गये और शादी की वात चलाई तो युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया । जिस पर युवती ने देवरनियां पुलिस को एक तहरीर देकर वताया कि लम्बे समय से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा आरोपी युवक हरीश कुमार पुत्र त्रेनत पाल निवासी कलारा (मिलक) शादी करने से मना कर रहा है। जिस पर देवरनियां पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवक हरीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । वहीं पीड़ित युवती ने वताया कि देवरनियां पुलिस पिछले पन्द्रह दिन से उसकी नहीं सुन रही थी। जिस पर पीड़ित युवती लखनऊ पहुँच गयी ।और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके वाद जलशक्ति मंत्री की फटकार पर वरेली पुलिस तत्काल हरकत में आई और आनन फानन में रात में ही पीड़ित युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज भी हो गयी ।