मंदिरों में उमड रहा है आस्था का सैलाब
गोरेघाट/जराहमोहगाँव
जगत जननी आदि शक्ति माता के पर्व चैत्र नवरात्र पर गांव के मुख्य आस्था स्थल – माता मंदिर मैं ज्वारा व मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए हैं! जिनमें दर्शन के लिए माता का मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है! बुधवार से शुरू हुए नवरात्रा में माता के दरबार के पट इन दिनों तड़के ही खुल रहे है ! ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोर में ही जलार्पण और देवी दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं! परंपरागत तरीके से मां के दरबार में इस बार भी मनोकामना ज्योति कलशो से जगमगा रहा है! “मंदिरों में की गई विशेष सजावट”- चैत्र नवरात्रि पर ग्राम के देवी मंदिर में विशेष साफ- सफाई कर मंदिर में ग्राम के देवकी नंदन टेंट हाउस के मालिक देवानंद चौधरी के द्वारा रंग- बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है! वही मंदिर में ज्वारे व ज्योति कलश स्थापना के लिए विशेष व्यवस्था बनाकर स्थापना की गई! इसी कड़ी में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों को कुमारी कृति /फागेश्वर मातरे’ के द्वारा महा प्रसादी वितरण किया गया एवं मनोकामना ज्योति कलश रखकर मंदिर समिति को सहयोग प्रदान किया गया! चैत्र नवरात्रि समिति अध्यक्ष डॉ दौलत सिंगनदुपे एवं पंडा दिनेश कुमार बाहेश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष सार्वजनिक देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर 51 मनोकामना ज्योति कलश स्थापित कराए गए हैं! हर साल चैत्र नवरात्रि में गांव का सबसे पुराना देवी मंदिर शक्ति और साधना का केंद्र बन जाता है !जहां ब्रह्म मुहूर्त में मां के जयकारे के साथ रोजाना आरती हो रही है! इसके साथ जल अभिषेक और देवी दर्शन का सिलसिला दिनभर चलता रहता है! इस चैत्र नवरात्र में कलश प्रज्वलन का विशेष महत्व रहता है! इसके लिए महिलाओं एवं युवतियों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए जाते हैं !जिनको पूरे 9 दिन तक मंदिर में रखकर मन्नतो के साथ सेवा कर उनकी नवमी के दिन विसर्जन किया जाता है!