मकर संक्रांति को लगेगा श्री हनुमान जी मन्दिर में मेला
सुशील उचबगले
तिरोड़ी/बालाघाट
प्रत्येक वर्षानुसार श्री श्री 108 श्री लंगड़ महाराज के सानिग्ध में इस वर्ष भी श्री संकट मोचन हनुमानजी के मंदिर में मकर संक्रांति पर्व पर राजीव सागर परियोजना में सर्व समाज के सहयोग से मेले का आयोजन किया गया है जिसमे हनुमान मंदिर में सुबह हनुमानजी का अभिषेक किया जायेगा अभिषेक पश्चत पंडित श्री संजय शुक्ला द्वारा हवन किया जायेगा हवन पश्चात् महाप्रसादि वितरण की जाएगी। लंगड़ महाराज श्री शरमन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन सोमवार को है । प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश की सबसे बड़ा बांध राजीव सागर परियोजना के हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे ग्राम कुड़वा सहित गोरेघाट, भोंडकी, अंबेझरी एवम बाहर से आए हुए हनुमान भक्तो से यह भव्य कार्यक्रम किया जाता है तथा हजारों की संख्या में यहां दर्शनार्थी पहुंचते है। राजीव सागर बांध में बांध के अलावा नागदेव पहाड़ी, हनुमान मंदिर वहा का बगीचा जो की लंगड़ महाराज द्वारा सजाया गया है बहुत ही देखने लायक है। श्री शरमन शर्मा ने अधिक से अधिक लोगो को पहुंचने का आह्वान किया है।