मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत कई लाख के जेवरात की हुई चोरी, पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में दी तहरीर
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद मकान का कुंडा तोड़कर नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा कर चोर फरार हो गए, सुबह नमाज पढ़ने के लिए उठे परिजन ने मकान का ताला टूटा देख होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मौका मुआयना किया, पीड़ित अमीर अहमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी अमीर अहमद के बंद मकान का कुंडा तोड़कर बुधवार रात अज्ञात चोरों ने घुसकर नगदी समेत करीब चार लाख के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए पीड़ित अमीर अहमद ने बताया भीषण गर्मी के कारण सामने दूसरे खुले मकान में सोने चले गए उसके बच्चे जयपुर गए हुए थे मकान में ताला पड़ा हुआ था उसी का फायदा उठाकर चोर कुंडा तोड़कर घर के अंदर घुस गए थे नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए,
बुधवार सुबह 4 बजे जब नवाज को उठे तो बंद मकान के गेट का कुंडा टूटा हुआ था जिसको देखकर उनके होश उड़ गए मकान के अंदर घुसे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था अलमारी का ताला टूटा था अमीर अहमद ने बताया अलमारी में 2 लाख 77 हजार रुपए और सोने की चार अंगूठी और एक बच्चे की सोने की अंगूठी सोने का एक ताबीज सोने के दो हाथ के कड़े चांदी की 3 जोड़ी पाजेब आदि सामान लेकर चोर फरार हो गए, पीड़ित अमीर अहमद की सूचना पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की और पीड़ित अमीर अहमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट