*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो,9412463163*
*मछली पकड़ने को डाला जाल तो फँस गया मगरमच्छ,वन विभाग कर्मियों ने रेस्क्यू कर मगर रामगंगा में छुड़वाया*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर थाना क्षेत्र से है।थाना क्षेत्र के ग्राम खटेली में स्थित सत्यदेव सिंह के एक तालाब में मछली पकड़ने को जाल बिछाया गया था जिसमें मगरमच्छ फँसा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पुलिस एवँ वन विभाग कर्मियों को दी जहाँ वन विभाग कर्मियों ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया जिसे रामगंगा नदी में छुड़वाया गया।ग्राम खटेली निबासी सत्यदेव सिंह के तालाब में मछली पालन के चलते मछुआरे मछलिययाँ पकड़ने को रविवार दोपहर पहुँचे थे जहाँ मछली जाल में मगरमच्छ फँस गया।जाल भारी लगने पर मछुआरों ने बहार निकाला तो उसमें मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मछुआरों ने तालाब मालिक सत्यदेव सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया कि मामले की सूचना वन विभाग एवँ पुलिस कर्मियों को दी गई सूचना पाकर वन रेंजर मुकेश कुमार काण्डपाल टीम समेत मौके पर पहुँचे।जाल की मदद से मगरमच्छ को तालाब से पकड़ कर वाहन द्वारा मगरमच्छ को जाल समेत रामगंगा नदी तक ले जाया गया जहाँ मगरमच्छ को छोड़ा गया।