HomeMost Popularमजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, एक मासूम...

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, एक मासूम सहित मवेशी की मौत

देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पालर में हुई घटना
दमोह।
जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम पालर मुड़िया के समीप सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां मजदूरों को खेत लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रही बस से जा भिड़ी। घटना ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 30 मजदूर व उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए जिसमें एक 8 वर्षीय मासूम की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वह पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की इस दौरान घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश के हालात भी निर्मित हो गए जिसके चलते दमोह हटा मार्ग पर जाम लग गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार कृषि कार्य के चलते इस समय जिले के आसपास के क्षेत्रों से मजदूर खेतों में कार्य करने के लिए आए हुए हैं और सोमवार सुबह इन मजदूरों को एक ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम पालर के एक खेत की और जा रहे थे वहीं हटा की ओर से आ रही बस क्रमांक एमपी 34 पी 0 185 रास्ते में आए एक मवेशी को बचाने के प्रयास में मवेशी से टकराते हुए ट्राली से जा टकराई घटना में मजदूरों से भरी ट्राली पलट गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी के हालात निर्मित हो गए।

108 से लाया गया जिला अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान 108 वाहन सेवा भी वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान आरुषि पिता शिवलाल चौधरी 8 वर्ष निवासी ग्राम सोन मऊ खुर्द थाना रैपुरा जिला पन्ना की मौत हो गई।वहीं कई अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर मार्ग किया बंद
टक्कर के बाद जहां बस ट्रॉली दोनों ही क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने अपना विरोध जताते हुए दमोह हटा मार्ग को ट्राली खड़ा कर बंद कर दिया, जिससे वहां वाहनों की कतार लगना शुरू हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए मार्ग को खाली कराया जिसके बाद आवागमन के हालात सामान्य हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है.
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।आरोपी बस के ड्राइवर को भी अभिरक्षा में लिया गया है और घटना से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

अभिषेक तिवारी।
सीएसपी (दमोह)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular