महिलाओ के साथ अन्याय बर्दास्त नही करेगी आम आदमी पार्टी
मणिपुर हिंसा के खिलाफ भोपाल में प्रदेश स्तर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें
*सतना के आम आदमी पार्टी के प्रदेश सयुक्त सचिव निशांत श्रीवास्तव और युवा नेता देवांशु द्विवेदी शामिल हुए* ।
मणिपुर में मानव को तरबतर करने वाली घटना सामने आई जो हिंसा हिन्दुस्तान की जनता के लिए एक श्राप जैसा है *आम आदमी पार्टी ऐसी घटना की निंदा के साथ साथ पूरी जनता के साथ इस घिनौने कृत्य के लिए शर्मिंदगी महसूस कर रही है*
आज भाजपा सरकार मणिपुर की हिंसा के मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है और भाजपा सरकार इस कृत्य को रोकने के लिए कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है
आज भोपाल में आन्दोलन के दौरान सतना से *निशांत श्रीवास्तव ने कहा की अगर भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा नही कर सकती तो प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा दे निशांत श्रीवास्तव ने कहा की ऐसी घटना से मानव के हृदय को ठेस पहुंचती है *जिस महिला के साथ ऐसी घटना हुई वो महिला एक सैनिक की पत्नी* है जब देश की रक्षा करने वाले सैनिक का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो भाजपा सरकार इस देश को कैसे सुरक्षित कर पाएगी