त्रि-स्तरीय पंचायत आम निवार्चन 2022 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ‘‘साईकिल रैली” कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 22.06.2022 को दोपहर 03ः30 बजे ‘‘उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट‘‘ के ‘‘परिसर‘‘ में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री शरद कुमार द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर की उपस्थिति में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम
‘‘उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट‘‘ के परिसर मैदान से प्रारंभ कर मतदाता जागरूकता विशाल साईकिल रैली अम्बेटकर चौक सर्किट हॉउस के सामने से जय स्तंभ चौक जिला पंचायत कार्यालय के सामने से काली पुतली चौक होते हुए नगरपालिका बालाघाट के परिसर में पहुॅच कर रैली का समापन किया गया साईकिल रैली के समापन उपरान्त नगरपालिका बालाघाट में नैतिक मतदान हेतु शपथ पर्यवेक्षक श्री शरद कुमार द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को दिलाई गई सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार द्वारा उक्त रैली में शामिल किया जाता है के संबंध में बताया कि वे अपने माता-पिता और अपने बड़े भाई जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं जो मतदान देने का अधिकार रखते हैं वह घर जाकर उन्हें भीमतदान करने के प्रति जागरूक करें एवं मतदान का महत्व भी समझाया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री शरद कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग,शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग नगरपालिका बालाघाट आदि के कर्मचारी अधिकारी भी उपस्थित रहे