मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं ने बनाई रंगोली
रैली एवं हस्ताक्षर अभियान से भी दिया गया मतदान करने का संदेश
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 04 जून को कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसा की छात्राओं ने रंगोली बनाकर आम जन को पंचायत चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव एवं परिवार के लोगों को पंचायत चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और मतदाताओं को बगैर प्रलोभन, दबाव व लालच में आये स्वयं के विवेक से मतदान करने की शपथ दिलायेंगी।
इसी कड़ी में बिरसा विकासखंड के ग्राम देवगांव में मनरेगा के कार्य में लगे मजदूरों को शपथ दिलायी गई कि वे मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जायेंगें।
ग्राम टटेकसा में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने रैली निकालकर गांव में मतदान करने का संदेश दिया। गाम बुदबुदा में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और सभी मतदाताओं को अपना वोट अवश्य डालने कहा गया।
आंगनवाड़ी उकवा में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत बेलगांव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नारे लेखन का कार्य किया गया।