Homeमध्य प्रदेशमतपेटी और EVM के लिए सुरक्षा कवच होगा तैयार, 68 लाख में...

मतपेटी और EVM के लिए सुरक्षा कवच होगा तैयार, 68 लाख में खरीदी जाएंगी पॉलीथिन

मतपेटी और EVM के लिए सुरक्षा कवच होगा तैयार, 68 लाख में खरीदी जाएंगी पॉलीथिन

भोपाल। बरिश के मौसम को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम और मतपेटी को बारिश से बचाने की तैयारी में जुटा है. पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव बारिश के मौसम में हो रहे हैं. प्रदेश में मानसून की एंटी हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बारिश सामान्य से ज्यादा होगी. बारिश को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयेाग ने सभी जिलों को ईवीएम और मतपेटी के लिए पाॅलीथिन बैग बनाने के निर्देश दिए हैं.

*ईवीएम के लिए 50 रुपए में पाॅलीथिन बैग होगा तैयार :*
आयोग ने 68 लाख रुप्ए की राशि सभी जिलों को आवंटित कर दी है. ईवीएम के लिए 50 रुपए में पाॅलीथिन बैग तैयार होगा, जबकि मतपेटी के लिए 80 रुपए में पाॅलीथिन बैग तैयार किया जा रहा है. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चुनाव सामग्री के साथ यह पाॅलीथिन बैग भी दिया जाएगा, जिससे ईवीएम और मतदान पेटी को पैक करना होगा, ताकि तेज बारिश के दौरान इन्हें सुरक्षित रखा जा सके. उधर, 49 जिलों के 347 नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों के लिए वोटिंग मशीन को सैट करने के लिए 411 इंजीनियरों को ड्यूटी में लगाया गया है, जो 19 हजार मतदान केन्द्रों में 14 दिनों में ईवीएम लगाएंगे।

411 इंजीनियरों को सौंपी जिम्मेदारी :
प्रदेश के 49 जिलों के 347 नगरीय निकायों में होने वाले चुनावों के लिए वोटिंग मशीनों की स्थापना की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो जाएगी. इसके लिए 411 इंजीनियरों को जिम्मेदारी सौपी गई है. यह 19 हजार 977 मतदान केन्द्रों में 14 दिनों में ईवीएम फिट कर देंगे. प्रदेश के पहले चरण के लिए पांच निकायों के 7 हजार 3 मतदान केन्द्रों पर 42 इंजीनियर 25 जून को पहुंचेंगे. 2 जुलाई तक पहले और 9 जुलाई तक ईवीएम की कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular