HomeMost Popularमध्यप्रदेश कृषिविस्तार अधिकारी संघ ने वरिष्ठता के आधार""उच्चप्रभार"""""की मांग की

मध्यप्रदेश कृषिविस्तार अधिकारी संघ ने वरिष्ठता के आधार””उच्चप्रभार”””””की मांग की

मध्यप्रदेश कृषिविस्तार अधिकारी संघ ने वरिष्ठता के आधार””उच्चप्रभार”””””की मांग की
——————————————–

प्रान्तीय अध्यक्ष महोदय श्री मनोहर गिरी जी द्वारा यह मांग की है कि मध्यप्रदेश कृषिविस्तार अधिकारी संघ द्वारा शासन प्रशासन से यह मांग की है कि कृषि विभाग में कृषिविस्तार अधिकारी के पद पर लगभग 35 – 40 वर्ष की सेवा करने के बाद भी बिना प्रमोशन के सेवानिवृत हो गए चूंकि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण प्रमोशन नही हो पाए। परंतु शासन प्रशासन के द्वारा जो लगभग सभी विभागों में “”उच्चप्रभार”” की प्रक्रिया संचालित है उस प्रक्रिया के माध्यम से प्रान्तीय स्तर पर प्रान्तीय अध्यक्ष महोदय द्वारा ,माननीय कृषि मंत्री महोदय एवम,प्रमुख सचिव महोदय द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए “”कृषि विभाग “” में भी वरिष्ठता के माध्यम से “”उच्च प्रभार”” की मांग की गई है ।

मध्यप्रदेश कृषिविस्तार अधिकारी संघ के जिला शाखा- अध्यक्ष “”श्री दिलेशकुमार खंडेलकर”” एवम समस्त जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा भी यह मांग की जा रही है कि यथा शीघ्र “”कृषि विभाग”” में भी “उच्च पद “”की कार्यवाही प्रारंभ हो ।
साथ ही “”70,80,90 % जो नवीन कृषि विस्तार अधिकारी साथियो को वेतनमान मिल रहा है, उन्हें 100% वेतन प्राप्त हो, फिक्स TA 300 से बढ़ाकर 3000/- रुपये किया जाए, 2800 ग्रेड पे लागू किये जाने हेतु, शासन से मांग की गई है।
समस्त जिला अध्यक्ष,प्रान्तीय कार्यकरिणी द्वारा यह मांग पत्र से अवगत कराने का प्रयाश किया गया है।
कृषिविस्तारअधिकारी संघ
मध्यप्रदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular