*मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारी की कविता ताना -बाना सोशल मीडिया पर मचा रही धूम..
*मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में कार्यरत जवान अपने काम और कर्तव्यों के प्रति हमेशा तत्पर और तैयार रहते हैं जो 24/7 जनता की सेवा में लगे रहते हैं । इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है पुलिस कप्तान की जो समय-समय पर अपनी टीम को जोश खरोश बरकरार रखने के लिए जवानों का मनोबल बढ़ाने और प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं ऐसा ही एक वायरल विडियो जिसमें पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी की कलम से एक कविता लिखी गई जिसका शीर्षक है ताना-बाना बहुत ही मार्मिक और मन को छू लेने वाली रचना है। बालाघाट जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे अधिकारी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*