*मध्यप्रदेश में चल रहे Khelo India यूथ गेम 2022 के निमित्त बालाघाट मुलना स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया के कार्यक्रम में उपस्थित हुए बालाघाट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौरव सिंह पारधी जी और स्पर्धा मे देशभर से पधारे सभी युवा खिलाड़ीयो को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।*
*श्री पारधी जी ने अपने वक्तव्य में कहा की मध्यप्रदेश में खेल क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण के माध्यम से देश, प्रदेश के हजारों खिलाडियों को मंच मिल रहा है। आप भी इस खेल महाकुंभ का हिस्सा बनें और स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।*
*इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन सचिव श्री अमित रंजन देव जी, पद्मश्री पुरस्कार विजेता और फुटबॉल खिलाड़ी ओइनम बेमबेम देवी जी, भारतीय फुटबॉलर सुजातकर जी, पूर्व भारतीय फुटबालर ब्रूनो कॉटिन्हो, फुटबॉल प्रशिक्षक प्रदीप दत्ता जी, सुनील यादव जी सहित गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।*
*#KheloIndiaInMP*
गौरव सिंह पराधी बालाघाट कटंगी