विजय निरंकारी
————————————–
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बाद शिवराज सरकार एक्शन मोड पर आ गई है! प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी होने वाली है! जिसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है! एमपी के आधा दर्जन संभाग आयुक्त और डेढ़ दर्जन कलेक्टर बदले जाने की खबर है! कभी भी ट्रांसफर की सूची जारी हो सकती है !!
ये संभाग के आयुक्त बदले जा सकते है
————————————–
मध्यप्रदेश के जिन संभागों के आयुक्त बदने जाने की चर्चा है- उनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर शामिल है. यहां संभागायुक्त बदल सकते हैं!
इन जिलों के बदल सकते हैं कलेक्टर
————————————–
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, छिन्दवाड़ा, कटनी, सिंगरोली, बुरहानपुर, सिवनी, बड़वानी, मुरैना, सीधी, मंडला, डिंडोरी, पन्ना, दमोह और देवास जिला शामिल है जहां के कलेक्टर बदले जा सकते हैं! इसके अलावा जिन 7 से 8 कलेक्टर्स को दूसरा जिला मिलने की पूरी संभावना है. उसमें उज्जैन, ग्वालियर, देवास, बड़वानी, बुरहानपुर , डिंडोरी, पन्ना, कटनी शामिल हैं! इसे लेकर जल्द ही सूची जारी हो सकती है!