*जेबीटी आवाज टीवी*
*मध्यप्रदेश में विदेशी घुसपैठियों का तलाशी अभियान चलेगा, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा प्रदेश के सभी एसपी सभी थानों के थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश*
भोपाल – मध्यप्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस सघन तलाशी अभियान चलाएगी। गृह विभाग ने सभी पुलिस अधीक्षक को और थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की शिनाख्त के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पुलिस को इसके लिए मुस्तैद कर दिया गया है। वही खरगोन उपद्रव के के 106 आरोपियों की तलाश जारी है पुलिस ने आरोपी उपद्रवियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं गृहमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसा है कि प्रशांत कुमार के आने से उनमें अभी से घबराहट है।