*मनाया गया नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव*
दिनांक 15/ 8/ 2022/दिन सोमवार स्वतंत्रता दिवस महान पर्व आजादी महोत्सव के शुभ अवसर पर भारतवर्ष में इसे सभी भारतवासी स्वतंत्र दिवस रूप में मानते है । इसी क्रम में *लामता में नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया ग्रुप के* जिला अध्यक्ष धनेश कुमार, एवम सभी सदस्यों द्वारा पुलिस थाना लामता के सामने बस स्टैंड चौक पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज, लेकर सभी सदस्य ने भारत माता की जय घोष करते हुए एवं जय जवान जय किसान एवं भारत के अमर शहीद अमर रहे ,वंदे मातरम के नारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ एवं नवनिर्वाचित सरपंच महोदय माननीय श्री हुलास मल जी कोचर एवं उपसरपंच राजेंद्र नानेश्वर जी एवं जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह सैयाम एवं जिला सदस्य के परिवार के मुखिया बृज लाल जी टेकाम एवं ,ग्राम के प्रतिष्ठित व्यवसाई राकेश कुमार जी जैन एवं शुभम जैन श्री जयकुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन सुशील कोचर, प्रतीक गोल्डी जैन ,मनोज कुमार जैन, राम कुमार असाटी ,अभिषेक गुप्ता ,मोनू असाटी , शत्रुघ्न ठाकरे जी ,विक्रम ठाकुर विपिन निषाद जी संजय असाटी नंदू असाटी,दीपक शर्मा ,मूलचंद जी कोचर नंदू असाटी जी प्रवीण जैन, प्रवीण कोचर ,अभिनव ठाकुर,अनिल असाटी, रोनक असाटी ,रितेश असाटी ,कृष्णा नागेश्वर,मुकेश परिहार, और भी गणमान्य नागरिक व्यापारी गण सभी की उपस्थिति में 15 अगस्त 2022 आजादी की 75 वी वर्षगांठ, महान राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ नेशनल एंटी करप्शन ग्रुप के सभी सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया जय हिंद जय भारत🙏