*मनुनागर में पोषाहार वितरण में हो रहा जमकर घोटाला*
*बहेड़ी।* ब्लॉक दमखोदा के ग्राम पंचायत मनुनागर में आंगनबाड़ी व समूह के अध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषाहार वितरण योजना में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व समूह की अध्यक्ष पोषाहार का वितरण कम करती हैं वहीं ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर समूह के अध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को धमकियां दी जाती है।
शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्री जयंती देवी अपनी सहायिका तुलिया देवी के साथ अयस्ता स्वयं सहायता समूह की कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पोषाहार का वितरण कर रही थी कुछ ही ग्रामीणों को पोषाहार का वितरण हुआ था तभी पोषाहार समाप्त हो गया। जबकि वहां मौजूद सभी ग्रामीणों के अंगूठे आंगनवाडी कार्यकत्री ने अपने रजिस्टर में लगवा लिए और बाद में कह दिया कि पोषाहार समाप्त हो गया है इतना सुनते ही ग्रामीणों आक्रोशित हो गए और आंगनवाड़ी से पोषाहार की मांग करने लगे।
ग्रामीणों में पूनो देवी, गंगा राम, चित्र प्रकाश, नोनी राम, रईस अहमद, आदि ने मौके पर अंगूठे में लगी स्याई दिखाते हुए बताया कि हमसे हर बार अंगूठा लगवा लेते हैं और बाद में कह देते हैं पोषाहार खत्म हो गया अब नहीं मिलेगा मांगने पर समूह के अध्यक्ष कुसुम लता द्वारा ग्रामीणों को धमकियां दी जाती है।
*रोजगार सेवक की पत्नी है समूह की अध्यक्ष*
कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ब्लॉक से सांठगांठ कर रोजगार सेवक प्रताप सिंह ने अपनी पत्नी कुसुम लता को समूह का अध्यक्ष बनवा दिया था इससे पहले समूह की अध्यक्ष मुन्नी देवी द्वारा पोषाहार का वितरण किया जाता था, जब से कुसुम लता के हाथ में पोषाहार की कमान आई है सारा पोषाहार ब्लॉक कर दिया जाता है और ग्रामीणों से कह दिया जाता है कि अब खत्म हो गया अब नहीं मिलेगा ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर कहा जाता है कि उनके पति की ब्लॉक में अच्छी जान पहचान है जिसको जो करना है वह कर ले नहीं है तो नहीं मिलेगा। जब गांव में पत्रकारों की टीम पहुंची तो पता चला समूह के अध्यक्ष कुसुम लता कभी भी पोषाहार वितरण के दौरान उपस्थित नहीं रहती हैं वह केवल ब्लॉक से पोषाहार उठा कर लाती है और समूह के कुछ सदस्यों के द्वारा बटवा देती हैं।
*सीडीपीओ बोली 72% बाटा जाता है पोषाहार*
दमखोदा की सीडीपीओ माधुरी मैडम ने बताया कि 100 में से 72 परसेंट को पोषाहार दिया जा रहा है हो सकता है आंगनवाड़ी ने ज्यादा लोगों के अंगूठे लगवा लिए हो तो कुछ लोग छूट गए होंगे । आगे उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि समूह की अध्यक्ष जो ब्लॉक से पोषाहार ले जाती हैं बांटते वक्त मौके पर मौजूद क्यों नहीं रहती है इसकी वह जांच करवा लेंगी।
*बहेड़ी से संवाददाता रामा शंकर शर्मा की रिपोर्ट।*