दमोह। अग्रवाल महासभा का शपथ ग्रहण सामरोह आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यकारिणी में जिले की निवासी व जिला महासभा अध्यक्ष रही रमा अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। आयोजन में महासभा अध्यक्ष डीपी गोयल सविता व रश्मि सहित युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ, महामंत्री संजय जी के नेतृत्व मे शपथ दिलाई गई।
उनकी नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल, सभांग अध्यक्ष अनुलेखा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष तारामणि अग्रवाल सहित महासभा दमोह की महिला सदस्यों संगीता, सुषमा, अंजली अग्रवाल,किरण ,सुरेखा, गीता ,निशा ,दीप्ति, मंजूला,दीपाली ,आभा ,सुमित्रा ,मंजू, रूपा ,आशा, कोमल, ज्योति ,रिद्धि, वदना,शैल, महिमा, रीता, अर्चना, जयोति, आदि ने हर्ष जताया है।
मनोनयन: रमा अग्रवाल को मिली प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES