मन्दबुद्वि किशोर के साथ एक राय हो कर तीन युवकों ने जंगल में किया कुकर्म।
परिजनों ने कोतवाली में दी नाम दर्ज तहरीर
पुलिस मामले को दवाने में लगी।
हरीश गगवार की रिपोर्ट
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मन्दबुद्वि किशोर के साथ गांव के ही तीन युवकों ने जंगल में ले जाकर कुकर्म किया। और वदहवाश हालत में किशोर को छोड़ कर फरार हो गये। किशोर ने घटना को अपने परिजनों को वताया जिस पर पीड़ित किशोर के परिजन ने देवरनियां पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है ।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिन शनिवार की शाम को एक गांव के मन्दबुद्वि किशोर गांव के ही तीन युवक बहला फुसलाकर जंगल में ले गये ।और तीनों आरोपी युवकों ने मन्दबुद्वि किशोर के साथ जंगल में बारी वारी से कुकर्म किया ।और किशोर को वदहवाश हालत में छोड़ कर फरार हो गये। जिस पर किसी तरह पीड़ित किशोर अपने घर पहुंचा ।और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर पीड़ित किशोर के परिजनों ने आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ देवरनियां पुलिस को तहरीर दी है । वहीं ग्रामीणों ने वताया कि देवरनियां पुलिस आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई है। वहीं इंस्पेक्टर देवरनियां राजकुमार सिंह ने वताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है।