HomeMost Popularमप्र पुलिस भर्ती: इस दिन से 6 जिलों में शुरू होगा फिजिकल...

मप्र पुलिस भर्ती: इस दिन से 6 जिलों में शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, 6 हजार पदों पर होगी भर्ती..

*जेबीटी आवाज टीवी भोपाल*

 

*मप्र पुलिस भर्ती: इस दिन से 6 जिलों में शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, 6 हजार पदों पर होगी भर्ती*

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस कांस्टेबल (जीडी) और कांस्टेबल (रेडियो) भर्ती 2020-21 के फिजिकल टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. फिजिकल टेस्ट 9 मई से 5 जून 2022 तक होगा. यह भर्ती मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी) ने 6 हजार पदों पर की थी. जिसकी लिखित परीक्षा 8 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक हुई थी.

 

PEB ने लिखित परीक्षा का परिणाम 24 मार्च को ऑनलाइन घोषित किया था. अब लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण होगा. शारीरिक परीक्षण में 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण होगा. उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक हर दिन सुबह 6.30 बजे से मध्य प्रदेश के 6 जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर में होगा.

 

इन जगहों पर होगा फिजिकल टेस्ट

 

जिन 6 जगहों पर फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा, उसमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड भोपाल, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) मुसाखडी इंदौर, परेड ग्राउंड 14वीं कोर, विस्बल कम्पू ग्वालियर, परेड ग्राउंड 6वीं कॉर्प्स विस्बल रांझी जबलपुर, महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन, शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया और सागर शामिल हैं.

 

*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो भोपाल*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular