*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मरम्मत कार्य के चलते बुखारा- बदायूँ रोड स्थित रेलवे फाटक 8,मई तक बन्द*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है बुखारा रॉड स्थित रेलवे क्रॉसिंग सँख्या 352 सी पर चकरेल व स्लीपर बदले जाने तथा मरम्मत कार्य के चलते आज बुधबार प्रातः4 मई से 8 मई सायं तक पूर्णत्या बन्द रहेगी वाहनों का जहाँ से होने बाला आवागमन गौसगंज नहर स्थित दूसरे रेलवे क्रॉसिंग से रहेगा। बुखारा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग सँख्या 352 सी पर मरम्मत कार्य की देख रेख कर रहे पीडब्ल्यूआई ने बताया कि आज प्रातःरेल पटरियों की चकरेल व स्लीपरों की मरम्मत हेतु खोदाई कार्य प्रारम्भ हुआ है जो कई दिनों तक जारी रहेगा जिसके चलते नई चकरेल व स्लीपरों को बदलने का मरम्मत कार्य 8,मई शाम तक जारी रहेगा इस बीच फरीदपुर से बुखारा होते हुए बदायूँ,बुलन्द शहर आदि स्थानों की यात्रा करने बाले यात्रियों को वाहनों समेत गौसगंज नहर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से होकर जाना-आना पड़ेगा। लगातार 5 दिनों तक पूर्णत्या बन्द हुए उक्त रेलवे क्रॉसिंग के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है
*हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे यूपी हैड वीरेन्द्रसिह मो० न० 9634787430 पर*
।