*उमड़ पड़ा सारा क्षेत्र
जुड़ जुड़ के बढ़ा सैलाब
कदम कदम से मील बने
सच हो रहा क्षेत्र का ख़्वाब*
बालाघाट जिले के कटंगी -खैरलांजी तहसील क्षेत्र के
महंगाई, बेरोजगारी, नफरत के खिलाफ सद्भावना पदयात्रा
युवा समाजसेवी प्रशांत भाऊ की अगुवाई में चल रही सद्भावना पदयात्रा को विधानसभा क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गांव-गांव में ग्रामीणों द्वारा सद्भावना पदयात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। प्रशांत मे नाम की इस यात्रा से क्षेत्र के राजनीतिक खेमे में हलचल मची हुई है। 2 जनवरी से शुरू हुई सद्भावना यात्रा दर्जनों गांवों से से गुजरती हुई पठार क्षेत्र के ग्राम जामरापानी एवं मायल नगरी तिरोड़ी पहुंची।
जहां प्रशांत एवं उनके समर्थकों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। युवा नेता को पुष्पहार पहनाकर एवं पदयात्रा में शामिल समर्थको पर ली पुष्प वर्षा कर डीजे की थाप पर ग्रामीण थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान प्रशांत भाऊ ने साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम करते हुए जहां देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। वहीं मस्जिद में जाकर राजदा किया महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर वृद्धा सुमन अर्पित किया। युवाओं से गले मिले एवं बुजुर्गा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पदयात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा, महिलाएं बच्ची एवं हजारों लोगों की उपस्थिति में महिलाओं, पुरूषों, बच्चों,बुजुर्गों की उपस्थिति आशीर्वाद लिया एवं बच्चों शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लें कर बच्चों शिक्षित होकर आत्म निर्भर बनने के प्रेरित किया जरूरत मंदो को हर संभव प्रयास करने का वादा प्रशांत भाऊ ने सभी क्षेत्रवासियों को दिया।
*जन्म भूमि टाइम्स प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की खास रिपोर्ट