HomeMost Popularमहकेपार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठों ने दी शुभकामनाएं

महकेपार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठों ने दी शुभकामनाएं

महकेपार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठों ने दी शुभकामनाएं

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/तिरोड़ी

प्रदेश में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव में कल बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्मित मंडल महकेपार से श्री योगेश सोनवाने जी को मंडल प्रथम अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ तथा सक्रिय कार्यकर्ताओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।जिसमे गोरेघाट से रमन बिटले, सुशील उचबगले, कुड़वा से गुलाब कुमरे, बड़पानी से नेमराव गौतम,महकेपार से श्री प्रकाश सोनवाने, प्रवीण अग्रवाल,पांडुरंग देशमुख,कोडबी से अंजय जगजीवन,शरद सहारे, बोनकट्टा से अरविंद देशमुख, प्रवीण अग्रवाल,कोयलारी से जागेश डहरवाल,कोसुम्बा से राकेश जैसवाल, दिग्धा से दिलीप गुप्ता आजनबिहारी से संजय गौपाले ने शुभकामनाएं दी है। योगेश सोनवाने जी पहले तिरोड़ी मंडल के अध्यक्ष थे।जो अभी वर्तमान में महकेपार के नवनिर्मित मंडल के पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular