HomeMost Popularमहकेपार में मनाया गया स्तनपान सप्ताह दिवस

महकेपार में मनाया गया स्तनपान सप्ताह दिवस

महकेपार में मनाया गया स्तनपान सप्ताह दिवस

 

सुशील उचबगले

 

गोरेघाट/तिरोड़ी

ग्राम महकेपार के आंगनवाड़ी केंद्र क्र 2 में आज 7 अगस्त को स्तनपान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई ।उसके बाद सरपंच श्री युवचंद सोनवाने जी ने स्तनपान दिवस पर और स्वच्छता पर अपनी बात रखी। उसके बाद गोदभराई का कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया साथ ही स्तनपान पर समझाइस दी गई एवम समय समय पर स्तनपान के लिए प्रेरित किया गया जिससे बच्चा स्वस्थ रह सके

कार्यक्रम में कार्यक्रम में ग्राम महकेपार सरपंच युवचंद सोनवाने ,पंच एवं गर्भवती महिलाये और धात्री महिलाएं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में शारदा भूतांगे,वंदना बिंझाड़े,लीना भूतांगे, धानेश्वरी पर्वत,माधुरी गौपाले एवं सहायिका भी शामिल हुवे।।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular