महकेपार में 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र की महकेपार पुलिस चौकी से महज 2 किमी की दूरी पर ग्राम महकेपार में 70 वर्षीय वृद्ध की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. घटना रविवार की रात्रि होने की आशंका है. नागपुर में रहने वाले वाले मृतक के परिजन यानी बेटों को मंगलवार की सुबह पिता की हत्या होने की जानकारी मिली. जिसके बाद वह महकेपार पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिए माणक मणि कुमावत, तिरोड़ी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले और चौकी प्रभारी सुरेन्द्र उइके मौके पर पहुंचे. महकेपार चौकी पुलिस ने घटना स्थल से शव को बरामद किया और पीएम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वही पुलिस अब हत्यारे की तलाश में जुट गई है. घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम भी पहुंची थी. जिसने साक्ष्य एकत्रित किए है.
मिली जानकारी अनुसार महकेपार निवासी घनश्याम कोटेकार उम्र 70 वर्ष की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी. घनश्याम के दो पुत्र है मगर दोनों ही नागपुर में रोजी-रोटी कमाकर अपने परिवार को पालन पोषण करते है. घनश्याम की पत्नी लकवाग्रस्त है और अपने बेटे के साथ नागपुर में ही निवास करती है. घनश्याम कोटेकार महकेपार में अकेले रहते थे. रविवार की रात किसी अज्ञात ने उनकी हत्या कर दी. पता चला है कि गांव के ही एक सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध कैद हुआ है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मृतक के पुत्र कमलेश कोटेकार ने बताया कि सोमवार को पूरा दिन जब उनके पिता ग्रामीणों को दिखाई नहीं दिए तो आस-पास में रहने वाले लोगों ने मंगलवार की सुबह उनके घर की तरफ जाकर देखा तो पिता का शव पलंग में पड़ा हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी. मृतक के पुत्र कमलेश ने किसी पर हत्या का संदेह तो जाहिर नहीं किया किंतु वृद्ध की हत्या क्यों की गई यह सभी के समझ से परे है हत्या किसने की है इसकी जांच पुलिस कर रही है पुलिस जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक गमछा बरामद किया है संभवत गमछा हत्यारे के होने का अनुमान है. वहीं घर के भीतर आलमारी भी खुली पड़ी थी. महकेपार चौकी प्रभारी ने चर्चा करते हुए बताया कि शीघ्र ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.