HomeMost Popularमहापुरुष की याद मे धूमधाम से संयुक्त जयंती कार्यक्रम--

महापुरुष की याद मे धूमधाम से संयुक्त जयंती कार्यक्रम–

बालाघाट जिले की तहसील कटंगी के गांव खमरिया में बौद्ध विहार का जीर्णोद्धार कर इंजीनियर सोहम पटले जबलपुर ने अपनी गरिमामय उपस्थित देकर प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान ,राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले, बोधिसत्व परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी की 134वीं जयंती आयोजित की । कार्यक्रम को संयुक्त रूप से बालाघाट जिला बौद्ध संघ शाखा सर्कल संघ कटंगी ऑल इंडिया समता सैनिक दल के तत्वाधान में ग्राम खमरिया में आयोजीत विशाल कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मुख्य अतिथि इंजीनियर प्रशांत मेश्राम प्रदेश सचिव ,सरस्वती पंचेश्वर प्रदेश उपाध्यक्ष मूल निवासी सध, जी एल टांडेकर बहूजन चितक,आयुष्मति भाविका/ प्रदीप मश्राम प्राचार्य ,डॉक्टर कुंदन ऊके गोंदिया, पंचशीला दामोदर मुंबई महाराष्ट,पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत खमरिया गोधन बाई रंहागडाले ,पूर्व सरपंच हंसकला सेलारे ग्राम कतरकना ,एच आर रानाडे वरिष्ठ चिंतक, बहुजन समाज, ऑल इंडिया समता सैनिक दल के अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे, धन्नालाल जी मेश्राम, एमडी मेश्राम सहित सुरेश गणवीर आयुष्मति काजल मश्राम रेखा गजभिए ,विनोद डहरवाल, जितेंद्र साहू ,धर्मेंद्र डोंगरे, सहित मंचसन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर विश्व विख्यात तथागत बुद्ध के सिद्धांत करुणा शील दया अत् दीप भव, बुद्ध के मार्ग का अनुसरण कर वंदना की गई ।

ग्राम खमरिया कटंगी के चहूओर डॉक्टर अंबेडकर महात्मा ज्योतिबा फुले के नारे और हाथों में कैंडल लेकर सैकड़ो उपासक उपाशिकाएं श्वेत वस्त्रो में 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर डीजे की धमाल पर महापुरुषों के त्याग और समर्पण की याद ताजा किया ।

कैंडल रैली में जय भीम जय जय भीम ,जय सम्राट अशोक, अमर रहे ,महात्मा फुले अमर रहे ,बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे ,महापुरुषों का सपना अधूरा मिलकर करेंगे पूरा के नारे का जय घोष करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचऐ

अंबेडकर चौक खमरिया में आयोजित समिति के प्रमुख जीडी पटले (अमीन साहब) प्रमोद मुकुंद मश्राम अनिरुद्ध चौहान ,अशोक मश्राम मुन्ना मेश्राम सहित सदस्यों ने पुष्प वर्षा की, स्वागत किया। अतिथियों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र बालक सौम्या मेश्राम द्वारा व्यवस्था के खिलाफ जमकर क्रांतिकारी उद्बोधन किया गया ।

विस्तार से तथागत बुद्ध सम्राट अशोक और बोधिसत्व भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। नन्हे बालक बालिकाओं के द्वारा जिसमें त्रिवेणी मेश्राम कुमकुम चौहान आंचल मेश्राम ,परी मेश्राम दक्ष तुरकन अमोली तुरकन, तन्वी गणवीर ,सज तुरकान सागर मेश्राम ने अंग्रेजी और हिंदी में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर और महानायकों पर उद्बोधन करके संपूर्ण ग्राम वासियो सहित उपासक उपासिकाओं का मन जीत लिया ।

इसके चहूऔर चर्चा की जा रही है ।

सर्वप्रथम आयुष्मति भाविका/प्रदीप मेश्राम प्राचार्य,द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले डॉक्टर अंबेडकर का महिलाओं की प्रगति और मान सम्मान में योगदान विषय पर सारगर्भित उद्बोधन किया गया .बहुजन महिला संघ मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष सरस्वती पंचेश्वर द्वारा उपस्थित जन समुदाय से प्रेरणा लेने की बात की गई। और मानव मानव एक समान की विचारधारा पर जबरदस्त प्रकाश डाला गया । महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली वीरांगनाओं को भी याद किया गया। बहुजन विचारकों द्वारा संगोष्ठी कर समाज को शिक्षित संगठित रहकर महापुरुषों का सपना साकार करने के लिए संकल्प लेने की बात कही गई । तत्पश्चात सुरुचियुक्तपूर्ण भोजन समस्त उपस्थित जन समुदाय ग्रामीणों द्वारा किया गया । संध्याकालीन कार्यक्रमों में भीम गर्जना ग्रुप बालाघाट के द्वारा शानदार कव्वाली का कव्वाली का आयोजन किया गया । मंच का सफल आयोजन जी डी पटले अमीन साहब और आभार वरिष्ठ बहुजन चिंतक सुरेंद्र गजभिए द्वारा किया गया lमहापुरुष की याद मे धूमधाम से संयुक्त जयंती कार्यक्रम–

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular