*”महामानव, बोद्धिसत्व, संविधान निर्माता”*
*भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के
*”68वें परिनिर्वाण दिवस पर कोटिशः नमन”*
*(🙏14अप्रैल,1891-06दिसम्बर,1956🙏)*
बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट अध्यक्ष सचिन मेश्राम बौद्ध उपासक /उपसिकाए ह्रदय स्थल अम्बेडकर चौक बालाघाट स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँचे. आदरंजलि व्यक्त करते हुए कहा
संविधान निर्माता, बौद्धधम्म के पुनरोद्धारक, सदैव वंदनीय, प्रकाशपुंज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर साहेब के 68वें परिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर, 2024 जननायक, राष्ट्रनायक, राष्ट्रसंयोजक बाबा साहेब अतुलनीय अद्भुत प्रतिभा के धनी थे साथ ही साथ एक विशाल अमिट व्यक्तित्व के स्वामी भी.
*अविस्मरणीय है बाबा साहेब का बलिदान।*
*जिनके बलिदान से मिला देश को संविधान।📘*
*जन-गण-मन का राष्ट्रनायक है बहुत महान।*
*जिनसे मिला समता और समानता का विधान।*
*अमीर-गरीब सबको अधिकार दिये एक समान।*
*ना कोई छोटा, ना कोई बड़ा, सबका है मान।*
*महिला-पुरुष सबके लिए है समान विधान।*
*लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष हैं राष्ट्रधर्म महान।*
*बाबासाहेब चिराग जला गये हमारे जीवन में।*
*हम भी एक चिराग जलाएं उनके स्मरण में।*
*गर वो ना होते तो हम भी ना होते इस चमन में।*
*एक-एक कतरा उनका ऋणी है इस वतन में।*
*अनेक-अनेक, कोटि-कोटि, शत्-शत्, लख-लख नमन करते हैं बाबासाहेब के वंदन में….*
*हम सबके प्रेरणा स्रोत संविधान के रचयिता बोधिसत्व भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट उपासक /उपसिकाये कोटि-कोटि नमन करते है.
🙏🙏🙏🙏🙏
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सुरेंद्र गजभिये {सत्य }
जिला बालाघाट बौद्ध संघ बालाघाट {म प्र }